Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशकासगंजन्यूज़बीटराज्य

कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता: शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, घर से भारी मात्रा में हथियार और मादक पदार्थ बरामद

कासगंज। एसपी अकिता शर्मा कासगंज के दिशा-निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम ने सहावर और गंजडवारा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को देखकर पुलिस ने उसे संदिग्ध मानते हुए रोक लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।

घर में छुपाए गए थे खतरनाक हथियार

पूछताछ में शातिर ने अपना नाम मेहराज पुत्र आजम अली निवासी सहावर बताया। उसने अपने घर में और हथियार छुपाने की बात कबूल की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और उसके घर की तलाशी ली। घर से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इसमें 9 एमएम के गोले, पांच पोनिया तमंचा 315 बोर, दो तमंचे 315 बोर, 22 बोर की पिस्टल, 32 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन सहित दो एयर गन, 315 बोर व 12 बोर के तैतिस कारतूस, और एक तलवार के अलावा 650 ग्राम चरस भी बरामद की गई।

अपराधी का आपराधिक इतिहास

पुलिस अधीक्षक अकिता शर्मा ने बताया कि महाराज अली एक शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ गैंगस्टर, अपहरण, हत्या जैसे आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस समय सर्विस लाइन स्कीम के तहत अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, ताकि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button