पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को कार ने रौंदा : मौत

कासगंज । कोतवाली सागर क्षेत्र के गांव रोशन नगर निवासी रामकुमार सिंह चौहान पुत्र सुनील चौहान किसी काम से सोरो क्षेत्र में आए हुए थे । कोतवाली क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरो ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृतक की पहचान रामकुमार सिंह चौहान के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि रामकुमार सिंह अपने पिता सुनील चौहान का इकलौता बेटा था,मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था । दो बहनों की शादी हो चुकी है और दो बहनें अभी अविवाहित है ,मृतक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था जो अलीगढ़ में होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में 20 फरवरी को भाग लेने वाला था।सोरो के क्राइम इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया दोनो वाहनों को कब्जे मे ले लिया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनो की तहरीर के आधार पर अग्रिम करवाई की जायेगी।
कासगंज से ब्यूरो अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट