डग्गामार वाहनों पर भारी : ट्रैफिक पुलिस का गैस कटर अभियान

0
IMG-20250221-WA0009

शाहजहांपुर । जिले में ट्रैफिक पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ गैस कटर अभियान चलाया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने टेंपो और टाटा मैजिक गाड़ियों में लगे लोहे के एंगल गैस कटर से डाले काट दिए जिन पर लटक कर सवारी जानलेवा सफर रही थी। ट्रैफिक पुलिस के गैस कटर अभियान के बाद से डग्गामार वाहनों में अफरातफरी मची हुई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस का गैस कटर अभियान लगातार जारी रहेगा।

दरअसल लगातार अखबारों और सोशल मीडिया चैनलों पर सवारियों के लटक कर चलने के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे थे। इसके बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने गैस कटर अभियान शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर लगे लोहे के एंगल गैस कटर से काट दिए। जिन पर लटक कर लोग जानलेवा सफर कर रहे थे। इस दौरान एक दिन में ट्रैफिक पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा डग्गामार वाहनों के लोहे के एंगल गैस कटर से काट दिए। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि लोहे के एंगल काटने से अब लोग वाहनों के बाहर लटक कर सवारी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि लगातार सड़कों पर हादसे हो रहे हैं, और लोगों की जान जा रही है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस का गैस कटर अभियान चलने के बाद लोग सुरक्षित सफर कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *