एडीजी आगरा जोन ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण : व्यापारियों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

0
Soro ghat inspection adg jone

कासगंज। आगरा जोन एडीजी व जिलाधिकारी ने कावड़ मेले में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान दुकानदारों ने नगर पालिका के ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपा।अधिकारियों ने हरि की पौड़ी व लहरा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लहरा घाट पहुंचकर किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
तीर्थनगरी के हरि की पौड़ी और लहरा गंगा घाट पर महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ मेले में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ेगी। जिसको लेकर की जा रही सुरक्षा तैयारियों को एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने घाटों पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी न रहने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा भी साथ मौजूद रहीं।
एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पहले सोरों जी हरि की पौड़ी पर निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के सभी दुकानदारों से वार्ता की और कावड़ यात्रियों के आने जाने वाले मार्ग को देखा। इसके बाद लहरा गंगा घाट पर सुरक्षा के इंतजाम देखे। उन्होंने कहा कि कावड़ मेले में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर गंगाजली लेने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में वाहनों की पार्किंग, जाम की समस्या न रहे। इसके लिए रूट डायवर्जन , गंगा घाट पर लाइट व अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कावड़ भरने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न होने पाए।


कावड़ मेले में लाइटों को लगवाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली- दुकानदारों ने जताया विरोध

कांवड़ मेले में दुकानदारों के द्वारा दुकानें सजाई जा रही हैं। महाशिवरात्रि पर्व के चलते गंगा घाटों और सोरों जी हरि की पौड़ी पर कावड़ के सामान को बेचने वाले दुकानदार पहुंच रहे हैं। दुकानदारों ने एक व्यक्ति पर कांवड़ मेले में लाइटों को लगवाए जाने के लिए अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और शिकायत का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।महाशिवरात्रि के पर्व पास आने के साथ ही कांवड़ मेला भी सजने लगा है। दुकानदार दुकान लगाने वाले भी मेले में पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा समीपवर्ती गांव होडल पुर व अन्य स्थानों पर कांवड़ बेचने की दुकानें लगाई जा रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि कांवड़ मेले में दुकानों को लगाए जाने के लिए नगर पालिका का ठेकेदार उनसे अवैध वसूली कर रहा है। दुकानदार होडल पुर में दुकान लगाते हैं। पालिका के ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की वसूली किए जाना अवैध है। इस अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। जिससे दुकानदारों का शोषण न हो। विरोध जताकर ज्ञापन देने वालों में कुंवरपाल, संतोष, राम खिलाड़ी, संजीव कुमार, राजकुमार, तोताराम, अनुज कुमार, रामनरेश,राजेश, गिरीश, अशोक आदि दुकानदार शामिल हैं।

कासगंज से ब्यूरो अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *