डीजीपी रामचंद्र राव ने सोने की तस्करी में सौतेली बेटी के जुड़ाव को लेकर दिया बड़ा बयान

0
kashmir-snowfall-30-1741283463-e1741322383638-660x330 (1)
बेंगलुरुः कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के महानिदेशक (डीजीपी) रामचंद्र राव ने बृहस्पतिवार को अपनी सौतेली बेटी एवं अभिनेत्री रान्या राव की सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया और स्थिति को ‘अकल्पनीय’ बताया। हाल में यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की छड़ें जब्त कीं।

 

रामचंद्र राव ने कही ये बात

सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि आजीवन समर्पण के बावजूद, मेरी प्रतिष्ठा और परिवार का भविष्य किसी चीज़ से धूमिल हो रहा है जो अब हमारे नियंत्रण से परे है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से यह मानने को आह्वान करता हूं कि मैं भी दुखी अभिभावक हूं। मेरे जीवन में सामने आ रही इस अकल्पनीय स्थिति की मुझे भी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रान्या ने यदि किसी कानून का उल्लंघन किया है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रान्या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर अपना फैसला

उधर, गुरुवार को यहां की एक अदालत ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। डीआरआई की दलीलों के बाद आर्थिक अपराध अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। डीआरआई ने आगे की जांच के लिए रान्या राव की हिरासत मांगी है। अदालती कार्यवाही के दौरान, डीआरआई ने संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थों के कारण गहन जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए राव की तीन दिन की हिरासत मांगी। एजेंसी ने जोर देकर कहा कि उनकी पूछताछ से एक बड़े तस्करी सिंडिकेट से संबंध का पता चल सकता है, जिसके लिए बहुस्तरीय जांच की आवश्यकता है।

अभिनेत्री की लीगल टीम ने डीआरआई का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की हिरासत अनावश्यक है। हालांकि, अभियोजन पक्ष ने यह कहते हुए जवाब दिया कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *