प्रदेश के 68 जिलों के अध्यक्षों का चुनाव संपन्न : कासगंज को मिला नया जिलाध्यक्ष 8 साल की उम्र में बने संघ के स्वयंसेवक

कासगंज । जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सुबह से ही उम्मीदवार अपने अपने सर्मथको के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे जिलाध्यक्ष पद के लिए 29 लोगो ने आवेदन किया था। कार्यालय पर नेताओं और कार्यकताओं की भीड जुटना शुरू हो गयी ।
लखनऊ से आए चुनाव प्रभारी देवेन्द्र चौधरी ने यह प्रक्रिया देर से चालू की, जैसे ही जिलाध्यक्ष के नाम का लिफाफ निकला गया वैसे सभी के सर्मथको की धडकने बड़ने लगी और अपने अपने जिलाध्यक्ष के बनने की बात करने लगे और हर दावेदार के चेहरे पर एक अलक प्रकार का उत्साह देखा जा रहा था ।
जैसे ही नीरज शर्मा के नाम की घोषणा का गयी वैसे ही नीरज शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, कार्यकताओं ने गले में फूल माला पहनाकर नये जिलाध्यक्ष का उत्साह के साथ स्वागत किया।
जिम्मेदारी मिलने पर जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे उन्होंने कार्यकता के सम्मान को सर्वोपरी बताया । उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकता किसी भी काम के लिए उनसे सीधे सम्पर्क कर सकता है।
कासगंज से ब्यूरो अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट