उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती में कार-मैजिक वाहन की टक्कर, पांच मजदूर घायल; बौद्ध परिपथ पर हादसा

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर कार और मैजिक वाहन की टक्कर में पांच भट्ठा मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र के मजदूर सिद्धार्थनगर से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घायलों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया, और पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क खाली करवाई।

HighLights

  1. इकौना में कार और मैजिक वाहन की टक्कर
  2. हादसे में पांच भट्ठा मजदूर घायल हुए
  3. गंभीर घायलों को बहराइच रेफर किया गया

 इकौना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर लोहारनपुरवा गांव के निकट कार और मैजिक की टक्कर में पांच भट्ठा मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जाती है। गंभीरावस्था में सीएचसी से मेडिकल कालेज बहराइच के लिए रेफर किया गया है।

मैजिक वाहन पर सवार थे 16 मजदूर, इकौना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर हुआ हादसा

बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र के रमवापुर कला निवासी मजदूर सिद्धार्थनगर के बहादुरगंज में भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। मैजिक वाहन पर सवार होकर 16 मजदूर गांव वापस लौट रहे थे। इकौना क्षेत्र के लोहारनपुरवा के निकट सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकराकर मैजिक वाहन पलट गया। बहराइच के महराजगंज निवासी चालक सोनू रमवापुर कला के रामगांव निवासी वसीम  हारुन, अफजल व रहमतुल्लाह घायल हो गए।

सिद्धार्थनगर में भट्ठे से मजदूरी कर लौट रहे थे बहराइच के रामगांव अपने घर

घायलों को एंबुलेंस 108 व डायल 112 पुलिस  ने सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वसीम  व सोनू को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क खाली करवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button