Breaking Newsफर्रुखाबाद
उत्साह के साथ मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व।


फर्रुखाबाद – उत्साह के साथ मनाया जा रहा विजयदशमी का पर्व। क्रिश्चियन रामलीला मैदान में धू धू कर जला रावण का पुतला। रावण दहन के साथ लगे जय श्री राम के नारे रावण दहन देखने को उमड़ी भीड़। डीएम और एसपी ने रावण के पुतले पर चलाया तीर रावण के पुतले दहन को लेकर बच्चो में दिखा खासा उत्साह




