February 5, 2025

हिंदू संगठन और बौद्ध भिक्षुओं के बीच तनाव: आदित्य यादव ने भिक्षुओं से की मुलाकात बोले- यह स्थान बौद्ध पर्यटन स्थल

0
2e92c722-02d6-4b95-886e-e61f70497d4f

बदायूं। शनिवार को बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव ने मझिया सूरज कुंड पहुंचकर बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की। बता दें कि पिछले कई दिनों से मझिया स्थित सूरजकुंड का विवाद दो संगठनों के बीच चल रहा है। एक तरफ हिंदू संगठन लगातार बौद्ध भिक्षुओं के वहां रहने को लेकर विरोध कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बौद्ध भिक्षु लगातार इसे सम्राट अशोक पर्यटन स्थल बता रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक अस्थाई रूप से फैसला करा दिया। उस फैसले के बाद से लगातार बौद्ध भिक्षु वहीं पर रह रहे हैं।

सपा सरकार ने किया था जीर्णोद्धार: आदित्य

इस दौरान सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि यह बौद्ध पर्यटन स्थल ही है। तत्कालीन सपा सरकार ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। बौद्ध भिक्षु लगातार काफी समय से यहां रह रहे हैं। सपा सांसदों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और किरण रिजजू को मिलकर मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद यह मामला शांत हुआ। और उसी दिन यहां पर दोबारा बौद्ध भिक्षुओं का रहना शुरू हुआ।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बीजेपी पर की तीखी आलोचना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिन्दू मुस्लिमों को आपस में लड़ाकर राजनीति करने वाले लोग अब हिन्दुओं से हिन्दुओं को ही लड़ाकर राजनीति करना चाहते हैं। बौद्ध भिक्षु काफी समय से यहां रह रहे हैं। यह लोग आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को भी नहीं मानते हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में हर किसी को अपने तरीके से पूजा करने का अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *