February 5, 2025

स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा कथित कृष्णा डेंटल क्लीनिक के जांच का मामला: कार्रवाई की मांग

0
33a9b813-fd88-4621-b88d-a993c85f6023

बस्ती। बस्ती के सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के नरायनपुर गांव में चल रहे कथित कृष्णा डेंटल् क्लीनिक के मामले की जांच अब यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंच चुकी है। बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चौधरी के पति रजनीश चौधरी ने डिप्टी सीएम से मिलकर क्लीनिक की जांच कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह क्लीनिक डा. साजिद हुसैन के नाम पर पंजीकृत है। लेकिन डॉक्टर को कभी वहां देखा नहीं गया है।

सीएमओ की शिकायत पर हुई जांच

मामले को लेकर रजनीश चौधरी ने बताया कि सीएमओ को की गई शिकायत के बाद डिप्टी सीएमओ डॉ एके चौधरी ने क्लीनिक की जांच की थी। जांच में पता चला कि अप्रशिक्षित सूरज पुत्र नित्यराम रोगियों का इलाज कर रहा था। डॉ एके चौधरी ने दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कार्रवाई की मांग

क्लीनिक सील करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रजनीश चौधरी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से आग्रह किया कि तत्काल क्लीनिक को सील किया जाए और मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *