एकता पार्क सोसायटी में वसंत पंचमी पर आयोजित भव्य उत्सव: सरस्वती पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ भंडारा
लखनऊ। इंदिरा नगर की एकता पार्क आवासीय सोसाइटी ए ब्लाक द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में तहरी भोज का विशाल आयोजन किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष शिखर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोसायटी के तमाम सदस्यों की आम राय के मुताबिक इस बार भी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष शिखर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज ही के दिन सोसायटी के पार्क में होलिका की भी स्थापना कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न किया गया। वहीं तहरी भोज में सोसायटी के समस्त सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग किया। आने वाले तमाम आगंतुकों को सम्मान सहित भोजन कराया गया। सामंजस्य ऐसा कि किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पाए इसका विशेष ध्यान बराबर रखा गया।
संरक्षक सीताराम त्रिपाठी, एनडी सिंह और रमेश पाण्डेय ने बताया कि बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं के लिये अलग अलग बैठने और सुगमता से भोजन कराने का उचित इंतजाम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं और पुरषों ने पीले वस्त्र पहने हुए थे। जितने भी आगंतुक पधार रहे थे सभी के मस्तक पर पीला तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने भी इस विशेष अवसर पर मां सरस्वती की पूजा का प्रसाद चखा और खूब उत्सव मनाया।
महिलाओं ने प्रारम्भ में मां के भजन गीत गुनगुनाए इस संगीतमय माहौल का मौज़ूद लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव सुनीत सोनकर कुश्मेश वर्मा, अमरेश श्रीवास्तव, अरविंद पाण्डेय सहित सोसायटी के अधिकतम सदस्यों ने अपनी भागेदारी दर्ज कराई।