Daily Numerology Horoscope

9 अगस्त का अंक ज्योतिष :- जानें शुक्रवार को कौन सा अंक और रंग रहेगा आपके लिए शुभ

Ank Jyotish Numerology Prediction । दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिये यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1=2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22.04.1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6 = 33 = 6 यानी उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

मूलांक 1

आज आपके धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी हो सकती है। आपको सामाजिक क्षेत्रों में भी मान सम्मान मिलेगा।

शुभ अंक – 22
शुभ रंग – लाल

मूलांक 2

घरेलू मुसीबत के कारण आप कुछ समय तक भ्रमित हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी नए स्थान पर घूमने जा सकते हैं। धन लाभ के लिए किसी योजना में निवेश करेंगे।

शुभ अंक – 20
शुभ रंग – पीला

मूलांक 3

नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के कुछ अवसर मिल सकते हैं। आप किसी के लिए अपने मन में ईर्ष्या की भावना न रखें। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा।

शुभ अंक – 83
शुभ रंग – हरा

मूलांक 4

काम को लेकर आपके दिमाग में कई सवाल उठ सकते हैं। शांतिपूर्ण समय व्यतीत करना अच्छा विचार है। सपने पूरे करने के लिए अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन लाएं।

शुभ अंक – 6
शुभ रंग – ग्रे

मूलांक 5

काम को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी बदलने के लिए ये समय उत्तम है। किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते है।

शुभ अंक – 15
शुभ रंग – हल्का हरा

मूलांक 6

आज आप आत्मज्ञान और आध्यात्मिक प्रवास का आनंद लेंगे। आप लेनदेन से संबंधित किसी मामले में सावधान रहें।

शुभ अंक – 93
शुभ रंग – गोल्डन

मूलांक 7

नौकरी कर रहे लोगों को किसी नए अवसर की प्राप्ति होगी। धन लाभ के लिए आज किसी योजना में निवेश करेंगे।

शुभ अंक – 44
शुभ रंग – वॉयलेट

मूलांक 8

आपका नवीन और विनम्र रवैया आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। हर कार्य में सफलता मिलने के योग है।

शुभ अंक – 80
शुभ रंग – नीला

मूलांक 9

अगर धन कहीं लंबे समय से फंसा हुआ था, तो वह भी आपको मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

शुभ अंक – 97
शुभ रंग – लेमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *