लखनऊ। शनिवार से शुरू होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रयागराज क्षेत्र में 350 शटल बसें संचालित करने का ऐलान किया है। महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं के लिए इन बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी। सभी शटल बसों पर महाकुंभ का लोगो होगा और यह नई बसें होंगी।
7 हजार बसों की तैनाती
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुसार, मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे और व्यवस्था की निगरानी के लिए 22 अधिकारियों की टीम को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही 200 सिटी इलेक्ट्रिक बसें भी शटल सेवा के रूप में चलेंगी। मुख्य स्नान पर्वों के दौरान 7 हजार बसों की तैनाती की जाएगी।
24 घंटे सेवा देने के लिए टोल फ्री नंबर
परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि सभी अस्थाई बस स्टेशनों पर मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट्स भी स्थापित की जाएंगी और 24 घंटे सेवा देने के लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप हेल्पलाइन भी उपलब्ध रहेगी।