पेंशन पोर्टल पर मृत डॉक्टर: सड़क पर लेटकर पेंशन की मांग, सीएमओ ने दिया आश्वासन
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जनपद के पीएचसी जहानगंज में तैनात रहे डॉक्टर जितेंद्र कुमार जिन्होंने अप्रैल 2024 में वीआरएस स्वीकृत होने के बाद पेंशन और बकाया देयों के लिए कई बार प्रयास किए, पेंशन पोर्टल पर खुद को मृत दिखाए जाने के कारण परेशान होकर सीएमओ दफ्तर के गेट पर दंडवत लेट गए। उन्होंने कहा अखिर मेरी पुकार कब सुनी जाएगी।
सीएमओ ने तत्काल कदम उठाया, मामले की जांच की
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने डॉक्टर से बातचीत कर मामले की जानकारी ली और लंबित फाइलों को शीघ्र निपटाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि लिपिक जानबूझकर फाइलों को लटका रहे हैं, जिससे बदनामी सीएमओ को झेलनी पड़ती है।
वीआरएस के बाद भी लंबित भुगतान
डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने 14 साल सरकारी सेवा में बिताए थे, लेकिन उनकी पेंशन, एनपीएस और बीमा के मामलों में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि छह बार लखनऊ का दौरा कर चुके हैं, हर बार 5 हजार रुपये खर्च होते हैं, फिर भी मामला हल नहीं हुआ।
सीएमओ ने सभी लंबित फाइलों को शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया
सीएमओ ने डॉक्टर से इस मुद्दे पर बातचीत की और सभी लंबित फाइलों को तत्काल सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टर का भुगतान और अन्य समस्याएं निस्तारित कर दी जाएंगी।