उत्तर प्रदेशबदायूंराज्यसम्पादकीय

गौशाला में हो ठंड से बचाव हेतु उचित प्रबंध- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

संवाददाता नाजिर खां

बदायूं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बदायूं द्वारा शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बदायूं के समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी ,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गौशालाओं में आगामी शीत लहर से बचाव हेतु उचित प्रबंध किए जाएं ।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.समदर्शी सरोज द्वारा बताया गया कि आगामी ठंड से बचाव हेतु उचित प्रबंध किया जाना नितांत आवश्यक है ,जिसके अंतर्गत गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के शेड को त्रिपाल ,बोरा इत्यादि द्वारा ढका जाए तथा गोवंश के नीचे बिछावन के रूप में पराली,गन्ने की खोई आदि अवशेषों का प्रयोग किया जाए। गौशालाओं में जल भराव कदापि न रहे गोमूत्र,पानी, गोबर आदि की समुचित निकासी ,पर्याप्त मात्रा में गोवंश को संतुलित आहार स्वच्छ व साफ जलापूर्ति के साथ-साथ गुड़ तथा नवजात बछड़ों व बछड़ों को सरसों का तेल आदि निर्धारित मात्रा में सभी गौशालाओं में उपलब्ध कराए जाएं ।

Proper arrangements should be made in cowsheds to protect from cold - Main Animal

जनपद के सभी उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी और पशु धन प्रसार अधिकारी गौशालाओं में नियमित भ्रमणशील रहे तथा गोवंशों का नियमित परीक्षण करते हुए बीमार गोवंशों का उचित व समय से उपचार करें ।उक्त के क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा विकासखंड आसफपुर के सुरैनी पापड़ी गौशाला , आसफपुर गौशाला तथा ओरछई गौशाला में भ्रमण किया तथा भ्रमण कर संबंधित को उचित प्रबंधन के जाने हेतु कहा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिसौली द्वारा विकासखंड बिसौली की विभिन्न गौशालाओं का डॉ रविंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी मुड़िया धुरकी की के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया तथा ठंड से बचाव हेतु उचित प्रबंध किए जाने हेतु कहा ।डॉ बृजेश कुमार द्वारा मूसाझाग गौशाला ,डॉ योगेश कुमार खिरिया गोशाला तथा डॉ शरीक अली द्वारा नगर पंचायत उसहैत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का भ्रमण ठंड से बचावे हेतु संबंधित को कहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button