फर्रुखाबाद में लगी किसान महापंचायत: सरकार से किसानों के लिए गारंटी कानून की मांग

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आयोजित किसान महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सातनपुर मंडी में आयोजित इस महापंचायत में राकेश टिकैट ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की स्थिति बिगड़ी है, जिसके कारण आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

टिकैट ने सरकार से किसानों के लिए गारंटी कानून की मांग की और कहा कि अगर किसानों को यह कानून मिलेगा तो आत्महत्याओं की घटनाएं रुक जाएंगी। उन्होंने बताया कि एमएसपी से कम पर फसल बेचने से अब तक किसानों को 40 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैट ने कहा कि सरकार की नीति है किसान की जमीन छीनना। संसद भवन में हुए बवाल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में गुंडागर्दी हो रही है, और विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा। टिकैट ने कहा कि अंबेडकर हम सब के आदर्श हैं, और इतने ऊंचे पदों पर बैठकर ऐसी बातें करना ठीक नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाने को लेकर भी सरकार की आलोचना की।

किसानों के आंदोलन को लेकर राकेश टिकैट ने कहा कि किसानों को सत्ता से बाहर रहकर संघर्ष करना होगा और पहले की तरह एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड में किसान ट्रैक्टर लेकर निकलता है तो पुष्प वर्षा हुई। यहां ट्रैक्टर लेकर किसान आता लाठियो से रोका जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *