शाहजहांपुर । आवारा सांड लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर का है जहां आवारा सांड ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के विश्राम नगर गांव के पास स्टेट हाईवे की है। जहां बाइक से जा रहे दो लोगों को सामने से जानवर ने अचानक टक्कर मार दी,अचानक हुई सांड की टक्कर से बाइक सवार विजय नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद काफी देर तक दोनों सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने विजय कांग्रेस घोषित कर दिया। फिलहाल गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बताने की आवारा सांड हाईवे पर लगातार दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं।