उत्तराखंड के रानीखेत छावनी इलाके में युवती के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वही मामले को लेकर पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती राजधानी दिल्ली की बताई जा रही है। जो मौजूदा समय में यहां अपनी रिश्तेदारी में आई हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रानीखेत में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को एसआईटी का गठन किया गया है।
वहीं मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि यह घटना 21 दिसंबर की रात 10 बजे की है। पीड़िता ने तहरीर में कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सोमवार को पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।