बस्ती। हार्दिया चौराहे पर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद की क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें काशी प्रान्त की टीम अव्वल रही। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक जान्हवी प्रसाद और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक गजेन्द्र सिंह संधू ने पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे और आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश दूबे के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र – 2 के सभी प्रांत की टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के सदस्यों प्रयागराज के विवेक, लखनऊ की रंजना अग्रहरि और काशी के हनुमान प्रसाद गुप्ता द्वारा परिणाम घोषित किया गया ,जिसमें काशी प्रान्त की सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल वाराणसी की टीम प्रथम, अवध प्रान्त की सेठ एम.आर जयपुरिया लखनऊ की टीम द्वितीय तथा गोरक्ष प्रांत की जे.पी इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया साथ ही विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक जान्हवी प्रसाद ने कहा कि देश के प्रति लोग जितना ज्यादा समर्पित होंगे उतना ही ज्यादा देश सशक्त और मजबूत होगा। भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता उसकी एक कड़ी है।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह संधू ने कहा कि हम सभी को भारत को जानना और समझना आवश्यक है। भारत विकास परिषद का उद्देश्य भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है। इस विकास में सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक सभी प्रकार का विकास समाहित है। इस हेतु परिषद सेवा एवं संस्कार द्वारा हर वर्ग लोगों के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। संचालन सुनील सिन्हा और सुनिशा श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर भारत भूषण जुनेजा, नवीन श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, निशा जायसवाल, डॉ आर पी शुक्ल, डॉ डीण् केण् गुप्ता, डॉ दम्पत्ति सिंह, विनय पाण्डेय, अंकित मोदी, अनुराग शुक्ल, भृगुनाथ त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, अशीष श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति, सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश मिश्र तथा नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पवन कसौधन, दिनेश सिंह राना, प्रेम शंकर ओझा, शैल शुक्ल, कुलदीप सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्र, सुशील मिश्र, राजमाता आशिमा सिंह, नीलम सिंह, डॉ निधिए अतुल चित्रगुप्त, सत्य प्रकाश पांडेय, मनीष सिंह, सहदेव दूबे, उमंग शुक्ल, श्याम जी चौधरी, रघुवर पांडेय, बब्बन पांडेय, अविनाश श्रीवास्तव, राम कमल सिंह, राजेश चित्रगुप्त, बीरेन्द्र पांडेय, अंश श्रीवास्तव, कर्नल के सी मिश्र, अंजना श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे