किराए पर अकेले रह रही महिला ने लगाई फांसी : पति से थी अनबन

कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के गांव धन सिंहपुर निवासी रक्षपाल की पत्नी राजकुमारी आवास विकास कॉलोनी में अनूप के मकान मे किराये पर रह रही थी, पति पत्नी का कोर्ट में आपस में मुकदमा चल रहा था। पति पत्नी अलग अलग रह रहे थे,आज दोपहर मकान मालिक अनूप द्वारा ही लोगों को पता चल सका कि मृतक राजकुमारी अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई है।इस घटना सूचना मिलते संबंधित थाने की पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
लोगों ने कयास लगाया है कि परिवारिक कलह से परेशान होकर राजकुमारी ने खुद को फॉसी के फंदे से लटका लिया।घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं, पुलिस भी विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।इस मौत के पीछे के रहस्य अभी स्पष्ट रूप से उजागर नहीं हुए हैं कि मृतका ने आख़िर फांसी क्यों लगाई।
कासगंज से अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट