केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 93वीं बटालियन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर शहीदों को किया याद

लखनऊ। आशियाना स्थित 93 वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 15 अगस्त के इस अवसर पर देवेन्द्र नाथ यादव कमांडेन्ट 93 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सुबह क्वार्टर गार्ड पर सेरिमोनियल गार्ड का निरीक्षण कर झंडारोहण किया और शहीदों को याद किया।

बताते चलें कि लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से आशियाना में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। जिसमें झंडारोहण के बाद शहीद वेदिका पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। देवेंद्र नाथ ने झंडारोहण कर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को आजादी के इस महोत्सव पर बहुत बहुत बधाई दी साथ ही सभी को हमारे देश के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया ।

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विभिन्न अधिकारियों एवं जवानों को उनके अनन्य शौर्य, पराक्रम एवं अदम्य साहस हेतु कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, कार्यक्रम में सभी का नाम कमांडेट द्वारा पढ़ कर सभी को बधाई दी ।

कार्यक्रम के बाद सभी जवानों के बीच मिठाइयां वितरित की गई। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला लिटिल मिलेनियम आशियाना, लखनऊ स्कूल के बच्चों ने संस्कृतिक गीत, संगीत तथा नृत्य आदि की प्रस्तुति दी, स्कूल के स्टाफ ने भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की बच्चों के कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहित किया। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर बटालियन की ओर से कार्यक्रम में मिठाइयां एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था थी ,जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया।

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर बटालियन मुख्यालय तथा कंपनियों की ओर से विशेष रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है।
झंडारोहण के इस मौके पर डॉक्टर आकाश वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, अनिल कुमार सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी),रमेश कुमार सिंह उप कमान्डेंट ,संजय कुमार सिंह उप कमान्डेंट एवं अरुण कुमार सिंह उप कमान्डेंट, सूबेदार मेजर रामनिहाल तथा निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव व अन्य जवान भी उपस्थित रहे ।



