अलापुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी जियाउद्दीन अंसारी के भाई नाजिम अंसारी उमरे के लिए रवाना

रिपोर्ट: नाजिर खां
बदायूं
बदायूं। बदायूं के अलापुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी जियाउद्दीन अंसारी जो अपनी सामाजिक कार्यों और गरीबों के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं। आज एक और वजह से चर्चा में हैं। उनके भाई नाजिम अंसारी उमरे के लिए सऊदी अरब रवाना हुए। जिसके साथ ही उनके घर पर मिलने वालों का तांता लग गया।
जियाउद्दीन अंसारी को गरीबों की मदद करने के लिए जाना जाता है। चाहे वह कमल बांटना हो, गल्ला बांटना हो या फिर किसी बेसहारा की मदद करना। उनका यह समर्पण उन्हें गरीबों का सच्चा मित्र बनाता है। इस अवसर पर उनके घर पर विभिन्न सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें मौला बख्श, हाजी सलाउद्दीन, हाजी जहीरूद्दीन सभासद।
आबिद अली सभासद, काजी मोहम्मद अजहर, डॉ. सिद्दीक, मुसाहिद अंसारी, आसिफ अंसारी, नूरुल अंसारी, अकरम अंसारी, आरिफ अंसारी, मुस्तफा मामा, शमशाद मिर्च वाले, तस्लीम, अरबाज, अतीक अंसारी, एहसान अली, दादा मोहम्मद मियां, मजीद, सफी मिस्त्री, मोहम्मद जैद अंसारी, और ताहावर ठेकेदार समेत कई अन्य लोग शामिल थे।