कांग्रेस ने कांशीराम कॉलोनी में चौपाल लगाकर दलित समाज के लोगों को संविधान की रक्षा के लिए दिलाया संकल्प

लखनऊ। राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने लखनऊ के चिनहट स्थित कांशीराम कॉलोनी में चौपाल लगाकर दलित समाज के लोगों को भाजपा की संविधान विरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें संविधान की रक्षा के लिए संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने समाज के दलित, वंचित, पिछड़े लोगों के हक, न्याय और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। बाबा साहब ने समाज के दलित एवं शोषित वर्ग को बराबरी का हक दिलाने के लिए संविधान की रचना की जिसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को बराबरी का हक मिला।
दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सत्ता के लालच में वर्तमान समय में सत्ता पर काबिज बीजेपी देश के लोकतंत्र एवं संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है। लेकिन हमें अब अपने देश और संविधान की रक्षा के लिए खड़े होना होगा। आज मनुस्मृति को मानने वाले तथा संविधान के अनुरूप चलने वालों के लिए संघर्ष का समय है।
संविधान से प्राप्त समानता आजादी के खिलाफ वर्चस्ववादी शक्तियों के बीच लड़ाई है। यह लोकतांत्रिक ताकतों और प्रतिक्रियावादी ताकतों की लड़ाई है। संसद में बाबा साहब को अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उन्हें माफी मांगीन पडे़गी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के निवर्तमान अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रो आरबी बौद्ध, देवेन्द्र चौहान, प्रभाकर मिश्रा, डॉ संदीप पटेल, सुधीर कुमार चौधरी, रणधीर सिंह, रामपाल यादव, डॉ दयाराम, हर्षवर्धन, बिन्दु शास्त्री, इमरान खान, श्रीप्रकाश यादव, राम आसरे यादव, अच्छे लाल सहित भारी संख्या में लोग में मौजूद रहे।