बिजली चेकिंग अभियान: पटियाली तहसील क्षेत्र में छापेमारी, विद्युत चोरी की बढ़ती शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

0
4f23157c-8c0f-46c7-8475-26f498393dec

कासगंज। कासगंज में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पटियाली तहसील क्षेत्र के नवादा गांव में रात के समय विद्युत चोरी करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई सुबह तड़के उस समय की गई जब लोग कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिससे वे अपनी चोरी के उपकरण भी नहीं हटा सके।

जेई के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी

अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र के जेई विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान नवादा गांव में विद्युत चोरी कर रहे मनोज, सुखवीर, अरविंद, विपिन, अजय पाल, कुंवर पाल, प्रदीप, सत्यभान, सीताराम, राहुल, बालिस्टर और विजय पाल को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

विद्युत चोरी की शिकायतों पर चला चेकिंग अभियान

विद्युत उपकेंद्र के जेई विवेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें आ रही थीं। इसके मद्देनजर एक टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *