Russia-Ukraine युद्ध खत्म होने की उम्मीदें बढ़ीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने को तैयार पुतिन

पुतिन का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब रूसी अधिकारियों से सऊदी अरब वार्ता होने के बाद ट्रंप के दूत कीव में डेरा डाले हुए हैं। अमेरिकी अधिकारी अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी इस मुद्दे पर बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि जेलेंस्की ट्रंप के बयानों से खुश नहीं हैं। जेलेंस्की का कहना है कि ट्रंप रूस की गलत सूचनाओं पर भरोसा कर रहे हैं।
पुतिन ने क्या कहा?
पुतिन ने टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में कहा, ‘‘मैं एक बैठक करना चाहूंगा, लेकिन इसकी तैयारी इस तरह से करनी होगी कि इससे नतीजे सामने आएं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप से मिलकर उन्हें ‘‘खुशी’’ होगी। पुतिन ने मंगलवार को सऊदी अरब के रियाद में वरिष्ठ रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की सराहना की और कहा कि दोनों पक्ष बिगड़े हुए राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमत हुए हैं। पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप ने स्वीकार किया है कि यूक्रेनी समझौते में उनकी उम्मीद से अधिक समय लग सकता है।