February 5, 2025

पेंशनर्स दिवस में उठा नेशनल वेतन वृद्धि का मुद्दा: 100 वर्षीय राम भूलन सिंह का हुआ सम्मान

0
9e684391-16d4-42e0-b8ca-0d0d41e550e4

बस्ती। मंगलवार को राजकीय कन्या इण्टर कालेज में आयोजित पेंशनर्स दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के अध्यक्ष राम बहोर मिश्र की अगुवाई में परिषद के सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

इस अवसर पर 11 वयोवृद्ध पेन्शनरों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से, 100 वर्षीय राम भूलन सिंह को सम्मानित करते हुए, शिक्षक नेताओं राम बहोर मिश्र और उदयशंकर शुक्ल ने उनका आशीर्वाद लिया।

परिषद ने विशेष रूप से यह अनुरोध किया कि शासनादेश 21 अक्टूबर 2024 के तहत, 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को उनके पेंशन की गणना के लिए एक नोशनल वेतन वृद्धि जोड़ने का प्रावधान किया जाए, ताकि उनकी पेंशन में वृद्धि हो सके।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अगर सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो उनका संघ हमेशा उनके साथ रहेगा और आन्दोलन में सहयोग करेगा।

कार्यक्रम में अरूण देव, राम नरायन उपाध्याय, रामफेर यादव, जयन्ती धर दूबे, हरि शर्मा द्विवेदी, रक्षाराम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शिव कुमार तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, दान बहादुर दूबे, हितलाल, हरिराम तिवारी, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, रामचन्द्र तिवारी, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय के साथ अनेक सेवा निवृत्त शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *