महाकुंभ के लिए 1300 श्रद्धालु रवाना: महाकुंभ भारतीय संस्कृति, परंपरा का अनूठा पर्व: अजय सिंह

0
1130c0f4-02d5-41fc-88f2-7deb2d7ac3f8

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए क्षेत्रवासियों को निशुल्क निजी बस सुविधा मुहैया कराकर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने रविवार देर शाम 1300 यात्रियों की 22 बसों को जिले की सीमा घघौवा से झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए। विधायक ने बताया कि क्षेत्र वासियों के लिए यह सुविधा महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

निशुल्क महाकुंभ यात्रा के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यात्रियों के लिए रहने खाने इत्यादि की भी व्यवस्था निशुल्क कराई गई है। बताया कि यह बसें तीर्थयात्रियों को लेकर महाकुंभ में प्रयागराज जाएंगी। जहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के बाद वापस अयोध्या दर्शन कराते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति परंपरा का केंद्र है। पूरी दुनिया की निगाहें महाकुंभ पर टिकी हुई हैं।

इस अवसर पर कटरा कुटी महंथ चिन्मया नंद जी महराज, ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत कृष्ण कुमार सिंह, सरोज मिश्र, बबलू सिंह, रजनीश त्रिपाठी, अनादि मिश्रा, निर्मल सिंह, विकास सिंह, विनोद गुप्ता, पप्पू जयसवाल, संजय पाण्डेय, विजय पटेल, राम ललित पाण्डेय, अमरनाथ सिंह, मंजीत वर्मा, वीरू सिंह, बड़े सिंह, दुर्गेश, लवकुश, राजू, विकास सिंह, सुशील सिंह, अनिल गुप्ता, सीताराम, सचिन, बबलू प्रजापति, मनोज पाण्डेय, संदीप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *